Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम रायपुर रेल मंडल में लगातार अवैध वेंडिंग के खेल को उजागर कर रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम ने ये भी बताया था कि अवैध वेंडर कैसे फर्जी कार्ड के माध्यम से वेंडिंग करते है और ये कार्ड कहा बनाए जाते है.
अब लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर कमर्शियल विभाग की जांच के बाद पुष्टि हुई है और वेंडिग करने वाले कर्मचारी के पास से कार्ड की फोटो कॉपी मिली है. रेलवे ये जांच कर रही है कि ये कार्ड असली है या फर्जी.
ये कार्ड रिफ्रेशमेंट रूम की वेंडिंग करने वाले वेंडर के पास मिला है. हालांकि इन कार्ड की संख्या कितनी है इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि ओरिजन कार्ड की कलर फोटोकॉपी कराकर अनुमति से अधिक की वेंडिंग कराने का खेल रायपुर और दुर्ग रेलवे स्टेशन में नया नहीं है.
आरपीएफ में मिलनी शुरू हुई चार्टशीट
जो अवैध वेंडर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट के स्टॉफ को दिखाई नहीं देते थे, अब लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद दिखने लगे है. रायपुर और दुर्ग में आईजी ने अपनी विशेष टीम भेजकर यहां से वेंडर पकड़कर उसी पोस्ट को सौंपे जिन्हें उन्हें पहले पकड़ लेना था. सूत्रों का दावा है कि अवैध वेंडिंग से आईजी काफी नाराज है और यही कारण है कि उन्हें विभाग से चार्टशीट मिलनी शुरू हो गई है.
क्या आईजी फिर माफ कर देंगे चार्टशीट ?
पिछले आईजी के कार्यकाल में ऐसे वाक्ये सामने आए थे जिसमें लल्लूराम की खबर के बाद आईजी ने अपनी विशेष टीम से जांच कराई, जांच में खबर की पुष्टि हुई और जिसके बाद खेल में शामिल लोगों को चार्टशीट दी गई. लेकिन जाते-जाते न जाने क्यों आईजी ने अपने खास की चार्टशीट माफ कर दी और पूरा ठिकरा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भुगतना पड़ा. इस मामले में भी स्टॉफ को यही डर है कि उच्च अधिकारी पोस्ट के जिम्मेदार को बचाकर उन्हें चार्टशीट थमा देते है और उसकी सुनवाई विभाग में कही नहीं होती है.