Raipur News : नितिन नामदेव, रायपुर. नवा रायपुर के सेक्टर-29 में पिछले 2 महीने से बंदरों का आतंक जारी है. बंदर न केवल घरों में घुस रहे हैं, बल्कि फ्रीज खोलकर फल और अन्य सामान अपने साथ ले जाते हैं. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है. रहवासियों ने कई बार वन विभाग से इसकी शिकायत की, लेकिन अबतक बंदरों को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं लिया गया है. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से इस समस्या को लेकर कई बार शिकायत की गई है. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कदम नहीं लिया गया. विभाग केवल एक पिंजरा छोड़कर चला गया, जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है. उन्होंने बताया कि लगातार बढ़ती परेशानी से दहशत का माहौल हैं. 

देखें वीडियो