प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के कई आरक्षण केंद्रों और पार्सल बुकिंग ऑफिस में बुधवार शाम से रेलवे का सर्वर ठप रहा. यही कारण है कि कई काउंटरों में रेलवे की विभिन्न सेवाएं बाधित हुई. इसके अलावा आरक्षण केंद्रों में भी लिंक फेल होने की वजह से यात्रियों टिकट बुकिंग नहीं कर पाए. सबसे ज्यादा परेशानी काउंटरों पर सुबह से तत्काल टिकटों के लिए लाईन लगाकर खड़े पैसेंजरों को हुई. रेलवे के सूत्रों के मुताबिक किसी तकनीकी कारणों से ये समस्या रही, वहीं अब भी सभी जगहों पर पूरे तरीके से काम सूचारू रूप से शुरू नहीं हो सकता है.
तैयार हो रही कमर्शियल स्टॉफ की कुंडली
रायपुर रेल मंडल के सूत्रों के मुताबिक नए सीनियर डीसीएम के ज्वाईनिंग के बाद अब नए सिरे से कमर्शियल विभाग के तमाम स्टॉफ की पूरी कुंडली बनाई जा रही है. जल्द ही कुछ परिवर्तन देखे जाने की उम्मीद है. सूत्रों के मुताबिक एक ही जगहों पर लंबे समय से बैठे स्टॉफ के तबादले होने की उम्मीद है. हालांकि नए साहब के सामने अपने नंबर बढ़ने में एक पूरी टीम लग गई है. रायपुर, दुर्ग और भाटापारा जैसे बड़े स्टेशनों में कमर्शियल विभाग के प्रमुख पदों पर बैठे लोगों की भी जानकारी मंगवाई गई है. इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट के आरक्षण केंद्र में एक ही स्टॉफ की ड्यूटी लगाए जाने का मामला भी नए साहब के पास पहुंचाएं जाने की चर्चा है. इसके अलावा दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी कमर्शियल के विभिन्न पदों पर ट्रांसफर की चर्चा जोरों पर है. वहीं नए सीनियर डीसीएम ने तमाम स्टॉफ को ये स्पष्ट निर्देश दे दिए है कि ऑफिस में बैठकर वे ‘कुर्सी न तोड़े’ और फिल्ड में मुस्तैद रहे और रेलवे के रिवेंयू को बढ़ाने पर फोकस रखे.