Raipur News रायपुर. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिवसीय रायपुर दौरे पर हैं. यहां वे भाजपा कार्यालय में बजट को लेकर एक प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करेंगे. रायपुर पहुंचने के बाद भाजपा कार्यालय के लिए निकले केंद्रीय मंत्री को कांग्रेस के कार्यकर्ता माना चौक के पास काला झंडा दिखाने पहुंचे थे, जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता भी पहुंच गए, लेकिन केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजरने से पहले ही पुलिस ने काला झंडा दिखाने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक दिया. 

बता दें कि माना चौक के पास केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को काला झंडा दिखाने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे. इसी दौरान वहां पर भाजपा के कार्यकर्ता भी आ पहुंचे, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काला झंडा दिखाने पहले ही वहां से रोक दिया.