शिवम मिश्रा, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। शराब के नशे में तालाब में नहाने उतरे दोनों युवक डूब गए, जिनमें से एक की मौत तेलीबांधा थाना क्षेत्र के तालाब (मरीन ड्राइव) में और दूसरे की विधानसभा थाना क्षेत्र के छठ तालाब में हुई। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाकर दोनों के शव बरामद कर लिया है।

मरीन ड्राइव में डूबने से युवक की मौत

तेलीबांधा मरीन ड्राइव के पास स्थित तालाब में दोपहर करीब 2:15 बजे हनी मानिकपुरी (23 वर्ष) डूब गया। वह अपने दोस्त के साथ छुट्टी मनाने आया था। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में तालाब में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान हनी गहराई में चला गया और डूब गया, जबकि उसका दोस्त तैर कर बाहर निकल गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाकर युवक के बाद शव को बरामद किया। मृतक गुंडरदेही का रहने वाला था और रायपुर के टाटीबांध क्षेत्र में रहकर एक निजी फैक्ट्री में मजदूरी करता था।

छठ तालाब में डूबने से मौत

दूसरी घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के सड्डू स्थित छठ तालाब की है। यहां रविवार सुबह लगभग 10:30 बजे वीरू धीवर (32 वर्ष) अपने दोस्त के साथ शराब पीने के बाद नहाने के लिए तालाब में उतरा। गहराई का अंदाजा न होने के कारण वह तालाब में डूब गया। युवक को डूबता देख आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। मृतक वीरू धीवर हलवाई का काम करता था और उसके तीन बच्चे हैं।

दोनों युवकों के मौत से परिवार में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस दोनों मामलों में मृतकों के शवों का पंचनामा कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।