सत्यपाल सिंह,रायपुर। फॉरेंसिक विभाग के मेडिकल ऑफिसर डॉ. एस. एन. मांझी को जांच समिति के अध्यक्ष ने अवैध वसूली के मामले में नोटिस जारी किया है. आरोप है कि डीकेएस और मेकाहारा मर्चुरी पोस्ट मार्टम विभाग के कर्मचारियों-ठेका मजदूरों के द्वारा मरीजों से अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है.

मेडिकल शिक्षा संचालक डॉ आर. के. सिंह ने बताया कि शिकायत मिली थी कि अवैध वसूली कर मरीजों को परेशान किया जा रहा है. शिकायत के आधार टीम गठित कर जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पत्र भेजा गया है. शिकायत सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. इसमें कोई दो राय नहीं है.

जारी नोटिस में कहा गया है कि सरकारी अस्पताल डीकेएस और मेकाहारा मर्चुरी पोस्ट मार्टम विभाग के कर्मचारियों-ठेका मजदूरों के द्वारा मरीजों से अवैध वसूली और परेशान करने की शिकायत हुई है. छत्तीसगढ़ शासन और चिकित्सा शिक्षा विभाग के द्वारा जारी पत्र अनुसार शिकायत के संबंध में अधिष्ठाता कार्यालय रायपुर जांच समिति गठित की गई है. जिसके समक्ष आप अपने शिकायत से संबंधित उपयुक्त दस्तावेज और लिखित जवाब के साथ समिति के समक्ष 5 फरवरी को सुबह 11 बजे विभागा अध्यक्ष सर्जरी में बुलाया गया है.

इस संबंध में डॉ. माझी ने कहा कि वो पिछले एक हप्ते से छुट्टी पर है. उनके खिलाफ साजिश है. उन्हें कोई डर नहीं है. वो कमेटी के सामने पेश होंगे. उन्होंने कहा कि किन दस्तावेजों के साथ पेश होने यह मुझे नहीं पता.