रायपुर. भारत में हाल ही में पास हुए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन व देश में अफवाहे फैलाकार करवाई जा रही हिंसा के विरोध में 26 दिसंबर 2 बजे से एक विशाल महासभा का आयोजन रायपुर के बूढ़ापारा धरना स्थल में किया जा रहा है. नागरिकता संशोधन समर्थन समिति के डॉ राजेंद्र दुबे ने बताया कि 26 दिसंबर को दिन में 2 से 4 बजे तक सभा कर कानून के बारे में आम व तकनीकी जानकारी लोगों को दी जाएगी. 4 से 5 बजे तक रैली निकालकर नागरिकता कानून का समर्थन व देश में हो रही हिंसा का विरोध किया जायेगा. साथ ही राज्यपाल को केंद्र सरकार के नाम का समर्थन व आभार ज्ञापन भी सौंपा जायेगा.
आयोजन में पूरे प्रदेश से सर्व धर्म के लोग इस कानून के समर्थन व हिंसा के विरोध में अपना पक्ष रखने पहुंच रहे हैं. अनेक समाजसेवी, व्यापारिक, धार्मिक संस्थाओं ने इसे अपना समर्थन देते हुए बताया है कि यह कानून भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को चरितार्थ करता है व पूरे देश में इस कानून के आने से ख़ुशी की लहर है.