शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के अभनपुर थाना क्षेत्र में रिटायर्ड कर्मचारी से 63 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को जामताड़ा से गिरफ्तार किया है. उनको पकड़कर रायपुर लाया जा रहा है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अभनपुर के रिटायर्ड कमर्चारी अशोक कुमार साहू से 63 लाख 33 हजार 339 रुपए की ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया था. इस ठगी को छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी ऑनलाइन ठगी माना जा रहा है. इस पूरे मामले की अभनपुर पुलिस और साइबर सेल की विशेष टीम तफ्तीश कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की 12 सदस्यीय टीम झारखण्ड, जामताड़ा और ओडिशा समेत कई राज्यों में डेरा डाली हुई थी. पुलिस की टीम जामताड़ा से 3 लोगों को गिरफ्तार कर रायपुर ला रही है. जिसके बाद आरोपियों से वृस्तित पूछताछ की जाएगी. इस पूरे मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा हो सकता है.
बता दें कि छ.ग. वि. मं. में परीक्षण पर्यवेक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुए कर्मचारी अशोक कुमार साहू के साथ यह ऑनलाइन ठगी हुई थी. उनके एसबीआई खाते से 63 लाख 33 हजार 439 रुपए निकाल लिए गए थे. उनके खाते में बचत और रिटायरमेंट के पैसे जमा थे. 17 जून को उनके पास अलग-अलग नंबरों से फोन आया, उसने अपने आप को बैंक का कर्मचारी होना बताया.
ओटीपी नंबर लेकर ठग ने 17 जून से 1 अगस्त तक खाते से 63 लाख 33 हजार 439 रुपए निकाल लिए थे. जब रिटायर्ड कर्मचारी ने एसटीएम जाकर बैलेंस चेक किया, तब ठगे जाने का अहसास हुआ. जिसके बाद बैंक और थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus