सत्यपाल सिंह,रायपुर। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के कर्मचारी कलमबंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. उनके इस हड़ताल को विवि शिक्षक संघ ने भी समर्थन दिया है. जिस कारण यूनिवर्सिटी के सभी कामकाज ठप्प हो गए हैं. 7वें वेतनमान के एरियर्स, पदोन्नति समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलपति के आश्वासन के बाद भी इनकी मांगें पूरी नहीं हुई है.
अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हमारी मांगों पर मंत्रालय से लेकर शासन स्तर तक आदेश जारी करने के लिए कहा गया है. इसके लिए लेटर भी जारी किया है, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार तानाशाही करते हुए आदेश जारी नहीं कर रहे हैं. इसलिए हम अचानक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं.
इसके पहले हम लोगों ने मंत्री से लेकर विभागीय अधिकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन तक को ज्ञापन सौंपा. जब बात नहीं बनी, तो हड़ताल किया. इसके बावजूद हमारी मांगों को लेकर कोई आदेश जारी हुआ. विश्वविद्यालय ने हमारी मांगों को अनसुना कर दिया. कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से विश्वविद्यालय में कामकाज पूरी तरह से प्रभावित है. कार्यालयीन काम नहीं होने से विद्यार्थी भटकने को मजबूर है.
क्या है इनकी मांगें ?
- कर्मचारियों को 7वें वेतनमान के तीन किश्तों के एरियर्श का भुगतान किया जाए.
- तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को विश्वविद्यालय परिनियम 31 और शासन के रोस्टर आरक्षण का पालन करते हुए हर साल समर पर पदोन्नति किया जाए.
- वाहन भत्ता के नियम विरुद्ध वसूली की राशि को कार्य परिषद समन्वय समिति और राज्य शासन के निर्देश का सम्मान करते हुए वापस किया जाए.
- विश्वविद्यालय में कर्मचारी समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के लिए कार्यपरिषद में एक कर्मचारी प्रतिनिधि को शामिल किया जाए.
- विश्वविद्यालय विनियम 91 में आंशिक संशोधन करते हुए प्रयोगशाला परिचारकों को प्रयोगशाला तकनीशियनों के पद पर पदोन्नति किया जाए.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक