टुकेश्वर लोधी, आरंग। रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय नशा तस्कर समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरंग थाना क्षेत्र में की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस ने एक पिकअप वाहन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन फॉस्फेट सिरप और गांजा बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से कुल 75 शीशी कोडीन सिरप और लगभग 1 किलो गांजा जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत वाहन सहित लगभग 6,38,000 रुपये आंकी गई है। इस मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(सी) और 20बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू ने कहा कि पुलिस महानिरीक्षक (रायपुर रेंज) अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और आरंग पुलिस की संयुक्त टीम सतत निगरानी पर थी। शनिवार को उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि महासमुंद की ओर से एक पिकअप वाहन में नशे की खेप रायपुर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही टीम ने लखौली स्थित पुराने टोल प्लाजा के पास नाकेबंदी की। संदिग्ध वाहन CG 04 ND 6040 को रोककर तलाशी लेने पर उसमें छिपाकर रखी गई नशीली दवाइयाँ और गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने शुरू में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ और सख्ती के बाद उन्होंने तस्करी की बात स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य आरोपी डिलेश्वर मेहर (19 वर्ष) निवासी बरगढ़, उड़ीसा शामिल है। इसके साथ ही रायपुर के भनपुरी क्षेत्र के निवासी लेखू सिन्हा (22 वर्ष), निखिल सिन्हा (19 वर्ष) और योगेश ध्रुव (25 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। आरंग थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए ‘ऑपरेशन निश्चय’ के तहत लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई में ACCU और आरंग थाना पुलिस की सक्रिय भूमिका को विशेष रूप से सराहा जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H