रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशीले मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करते हुए 4 अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के तस्करी का स्टाइल देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, क्योंकी यह तस्कर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मशहूर फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी को अंजाम दे रहे थे। दरअसल, इन शातिर तस्करों ने मारुती सुजुकी इको वैन (चारपहिया वाहन) में सीट के नीचे लोहे के एक चेंबर में करीब 40 किलो गांजा छिपाकर रखा, जिसकी कीमत लाखों में है। वैन के नीचे बनाए गए चेंबर का वीडियो भी सामने आया है। मामला थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र का है।

बता दें कि एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग राधास्वामी नगर के पास गांजा का सप्लाई करने आने वाले हैं। जिसके बाद एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम तस्करों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची, इस दौरान उन्होंने मुखबिर के बताए हुलिए के आधार पर मारुती सुजुकी इको वैन में बैठे 4 तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम संतोष साहू, तुलेश्वर साहू, इतवारी नागर्ची और नीरज ताम्रकार बताया। टीम के सदस्यों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि गाड़ी की सीट के नीचे बने चेंबर में अलग-अलग पैकेटों में करीब 40 किलों गांजा रखा हुआ था।

देखें वीडियों –

पुलिस ने जब तस्करों से गांजे के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की तो उनमे से एक संतोष साहू ने बताया कि वह अपने साथी तुलेश्वर साहू और इतवारी नागर्ची के साथ नीरज ताम्रकार द्वारा गांजा मंगवाने पर उड़ीसा के बलांगीर से गांजा लाकर यहां नीरज ताम्रकार को सप्लाई करता है। बता दें कि नीरज ताम्रकार मध्यप्रदेश का रहने वाला है और पूर्व में नारकोटिक एक्ट में जेल जा चुका है। पुलिस सभी आरपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पुलिस की इस कार्यवाही में निरीक्षक योगेश कश्यप, थाना प्रभारी पुरानी बस्ती, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया, प्रधान आरक्षक कुलदीप द्विवेदी, आरक्षक संदीप सिंह, अविनाश देवांगन, विकास क्षत्री, रवि तिवारी, वीरेंद्र बहादुर सिंह, हिमांशु राठौर, अनिल राजपूत, लालेश नायक, पुरुषोत्तम सिन्हा और थाना पुरानी बस्ती से उप निरीक्षक जी.आर. साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H