रायपुर। रायपुर पुलिस ने लादेन को गिरफ्तार किया है, जिसका वास्तविक नाम गिरधर विश्वकर्मा है जो एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस ने लादेन को चोरी के मामले में पकड़ा है. उसके खिलाफ दर्जनों अपराध पहले से दर्ज हैं और अब पुलिस ने उसे मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी की मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार, प्राथी सीमांचल मगराज ने 27 मार्च 2025 को आमानाका थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपनी कंपनी के मालिक की होंडा सीडी 110 मोटरसाइकिल को टाटीबंध स्थित अटारी रोड पर खड़ा किया था, जहां से कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस की जांच के दौरान, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस को यह जानकारी मिली कि थाना आमानाका का हिस्ट्रीशीटर गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन संदिग्ध अवस्था में घटना स्थल के आसपास देखा गया था. पुलिस ने उसे पकड़ा और कड़ी पूछताछ की, जिसमें उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने थाना आमानाका क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से तीन मोबाइल फोन भी चोरी किए थे. पुलिस ने गिरधर विश्वकर्मा उर्फ लादेन से चोरी की एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कुल कीमत लगभग 80,000 रुपये बताई जा रही है. गिरधर विश्वकर्मा पर पहले भी चोरी समेत आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध हैं और वह जेल भी जा चुका है.