रायपुर. राजधानी पुलिस ने खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सप्रेस-वे में हुए अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है. इस प्रकरण में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बीते 8 जुलाई को आरोपियों ने एक शख्स की हत्या कर दी थी. जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है.

दरअसल, 8 जुलाई को घायल शख्स के परिजनों ने खम्हारडीह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दुखित राम यादव (मृतक) जो कि चौकीदारी का काम करता है, वह उस दिन बाइक से शक्ति नगर से जीवन विहार कालोनी चौकीदारी करने जा रहा था, कि कैलाश रेसीडेन्सी एक्सप्रेस वे रोड ब्रिज के पास 4 अज्ञात लड़कों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी दुखित राम का मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए. घटना के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 9 जुलाई को इलाज के दौरान दुखित राम की मौत हो गई.

ओडिशा फरार हो गए थे आरोपी

घटना को संज्ञान में लेते हुए रायपुर पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. जिस पर पुलिस और एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद लाभांडी तेलीबांधा निवासी अजय मोंगराज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसने अन्य तीन साथियों के वारदात में शामिल होने की बात कही. आरोपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद तीनों ओडिशा फरार हो गए थे. जिसके बाद मौके पर तत्काल टीम रवाना कर आरोपी भावेश यादव, नंदू सोनी और चेतन निषाद को भी पकड़ लिया गया.

आरोपियों से जब्त किया गया मोबाइल

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू और घटना के दौरान पहने गए आरोपियों के कपड़ों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की. बता दें कि घटना में संलिप्त आरोपी भावेश यादव और अजय मोंगराज पहले भी चोरी के प्रकरणों में शामिल रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ खम्हारडीह थाना में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें : रिश्तों का कत्लः मामूली विवाद पर भाई ने भाई को दी दर्दनाक मौत, हत्यारा सलाखों के पीछे, जानिए पूरा मामला…