हेमंत शर्मा. रायपुर. आत्महत्या करने वाली एक युवती के भाई ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाएं है. मृतिका के भाई का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना की वजह से उसकी बहन ने हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस पूरे मामले की जांच करने भाई ने एक आवेदन रायपुर एसएसपी अजय यादव को सौंपा है.
देखे वीडियो क्या कहा मृतिका के भाई ने
ये है पूरा मामला
- ये पूरा मामला खम्हारडीह थाने का है.
- यहां मृतिका राधा निषाद की बुआ कांति निषाद ने मृतिका पर चोरी का आरोप लगाया था.
- बुआ के मुताबिक उसकी भतीजी ने सोने-चांदी और नगदी की चोरी किए है.
- जिसके बाद खम्हारडीह थाने में मृतिका को पूछताछ के लिए लाया गया.
- परिजनों का आरोप है कि थाने में करीब 8 घंटे पूछताछ की गई.
- जिसके बाद पुलिस ही युवती को उसके घर डीडी नगर छोड़ने गई.
- युवती मूलतः रायगढ़ की रहने वाली है और यहां डीडी नगर के एक हॉस्टल में रहती थी.
- पुलिस जैसे ही उसे घर में छोड़कर बाहर निकली भी नहीं थी कि युवती ने घर की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली.
ये है जांच का विषय
इस पूरे मामले में सबसे गौर करने वाली बात ये है कि जिस युवती को पूछताछ करने के लिए पुलिस थाने लाई थी उसे हॉस्टल तक छोड़ने के लिए पुलिस गई. ये जांच का विषय है कि थाने में ऐसा क्या हुआ जिसके बाद पुलिस युवती को घर छोड़ने गई और उसके चंद मिनटों बाद ही युवती ने आत्महत्या कर ली.
क्या कहा पुलिस ने
इस मामले में खम्हारडीह थाना पुलिस के मुताबिक थाने में उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई प्रताड़ना नहीं की गई. पूछताछ के दौरान शाम हो गई थी, जिसकी वजह से महिला स्टॉफ उसे हॉस्टल छोड़ने गई थी. टीआई ममता अली शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम कर रही है.