रायपुर. राजधानी रायपुर के खमतराई थानाक्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक है. आतंक भी ऐसा कि व्यापारी उनके नाम की खौफ खा रहे हैं.
चोर दुकानों में दिन-रात चोरी करते है, उन्हें वही लोग पकड़ते है जिनके दुकानों में चोरी होती है और इसके बावजूद पुलिस एफआईआर दर्ज न कर केवल धारा 151 लगाकर उन्हें छोड़ देती है, जिसके बाद अगले दिन वे पुनः चोरी की फिराक में घुमते नजर आते है.
पूरा मामला भनपुरी इलाके का है. यहां पिछले 10-15 दिनों में कई दुकान और गोडाउन में चोरी हुई है. भनपुरी व्यापारी संघ से जुड़े हुए व्यापारी बताते है कि किराना दुकान के गोडाउन में सामान चोरी करते हुए दुकानदार ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज न कर केवल धारा 151 के तहत कार्रवाई की.
जबकि संघ का दावा है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज मौजूद है, जिसमें वे पहले भी गोडाउन से अनाज की बोरियां चोरी करते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं भनपुरी बाजार के पास ही एक कपड़ा दुकान में पिछले दिनों एक अन्य चोर ने दुकान के पिछले हिस्से में लगे शेड को तोड़कर चोरी की. जब ज्यादा कुछ दुकान में नहीं मिला तो वहां मौजूद टीवी, कैमरा समेत अन्य सामान चोर ने तोड़-फोड़ दिया.
इस चोर को भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकानदार ने ही पकड़कर पुलिस को दिया, हालांकि इसके खिलाफ पुलिस ने तब कार्रवाई की जब दुकानदार ने बताया कि उक्त चोर ने दुकान में पिछले 2 बार और चोरियां की है.
इतना ही नहीं थाने में ही उक्त चोर ने पुनः दुकानदार को धमकाते हुए कहा कि वे पुनः जेल से छुटकर उसके दुकान में चोरी भी करेगा और मौका मिला तो उसके साथ मारपीट भी करेगा. ये सबकुछ खमतराई थाने में पुलिस कर्मचारियों के सामने ही हो रहा था. व्यापारियों के दुकान में लगातार हो रही चोरियों का ये मामला अब चेंबर ऑफ कामर्स तक पहुंच चुका है और जल्द ही व्यापारी रायपुर एसएसपी से खमतराई थाना पुलिस की शिकायत करने की तैयारी कर रहे है.
बता दें कि भनपुरी इलाके में करीब 1 दर्जन से अधिका ऐसे व्यापारी मिल जाएंगे जिनके यहां चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है.
खमतराई थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने बताया कि उस दुकान के नौकर ने ही घटना को अंजाम देना चाहा था. जानकारी के मुताबिक आरोपी गोदाम के अंदर घुस गया था. शिकायत के आधार पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी.