रायपुर। शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डे एंड नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया. टूर्नामेंट के चौथे संस्करण में अलग-अलग कॉरपोरेट जगत की 32 टीमों ने भाग लिया, जिसमें, सॉफ्टवेयर, बैंक, हॉस्पिटल, फार्मा, स्टील इंडस्ट्री, ऑटोमोबाइल एवं पुलिस विभाग थे.

15 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रायपुर पुलिस इलेवन एवं इक्विटास स्माल फाइनेंस बैंक के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर पुलिस ने जीत दर्ज की. दोनों ही टीम पूरे लीग के दौरान अपराजित रही और आने पूरे 6 मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई थी.

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रायपुर पुलिस के कमल पॉल को 11 हजार की राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. संस्था के प्राचार्य डॉ आलोक जैन ने विजेता टीम को एक लाख की राशि और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को चालीस हजार की राशि और ट्रॉफी से नवाजा.

संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने कहा कि इस टूर्नामेंट कराने का मुख्य उद्देश अलग-अलग कॉरपोरेट जगत और शिक्षण संस्थान को एक मंच पर साथ लाना है. इस आयोजन के लिए उन्होने डॉ मनोज शर्मा, स्पोर्ट्स ऑफिसर एमएम बेग, अनुराग ठाकुर, हितेश एवमं सभी आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी.