रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर नियंत्रण के उद्देश्य से धारदार हथियार रखकर घूमने वालों की पतासाजी कर लगातार कार्रवाई कर रही है. इस कड़ी में पिछले एक माह में 84 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से धारदार हथियार-चाकू जब्त करने के साथ कार्रवाई की गई है.
रायपुर पुलिस पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार की जा रही कार्रवाई में धारदार हथियार-चाकू का उपयोग कर हत्या करने वाले प्रकरणों में थाना टिकरापारा में एक अपचारी बालक, थाना टिकरापारा में आरोपी राहुल ताण्डे, शिब्बू एवं दो अपचारी बालक को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गई.
इसी प्रकार धारदार हथियार-चाकू का उपयोग कर जानलेवा हमला करने वाले प्रकरणों में थाना गुढ़ियारी में आरोपी प्रणय मेश्राम व मुकेश बंजारे, थाना पुरानी बस्ती में आरोपी दीनू यादव व दो अपचारी बालक, थाना डीडी नगर में आरोपी भक्का उर्फ कुलेश्वर धृतलहरे, थाना गोबरानवापारा में आरोपी लक्की वानी, थाना आजाद चैक में आरोपी गौरव हेपट, प्रतीक घाटके व आवेश बेग को घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर संबंधित थानों में अग्रिम कार्रवाई की गई.
जुआ एक्ट के कुल 75 प्रकरणों में कुल 321 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी 6,86,165 रुपए एवं ताश पत्ती जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध संबंधित थानों में अग्रिम कार्रवाई की गई.
इसी प्रकार माह अगस्त में कुल 20 प्रकरणों में गांजा 122.568 किग्रा, प्रतिबंधित नशीली सिरप – 74 बाॅटल एवं प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 913 नग, माह सितम्बर में कुल 33 प्रकरणों में गांजा 94.250 किग्रा, डोडा- 29 किग्रा, अफीम – 01.450 किग्रा, हेरोईन 1.25 मिग्रा प्रतिबंधित नशीली सिरप – 89 बाॅटल व प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 1194 नग, अक्टूबर माह में कुल 19 प्रकरणों में गांजा 161.98 किग्रा, चरस – 145 ग्राम व प्रतिबंधित नशीली टेबलेट 2551 नग जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई.
इसके अलावा अवैध रूप से चोरी छिपे अलग – अलग थाना क्षेत्रों के बार व रेस्टोरेंट में हुक्का पिलाते 10 प्रकरणों में कुल 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्रवाई भी की गई. इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले कुल 12 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत् कार्रवाई की गई.