प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवकार ज्वेलर्स में करीब 1 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में अब नया खुलासा हुआ है. इस मामले में एक सब इंस्पेक्टर ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें उन्होंने एसपी की नजर में गिरने का जिक्र किया है. इस सुसाइड नोट में उक्त पुलिस अधिकारी ने अपने भाई और मां से भी माफी मांगी है, कि उसने गलत काम किया. इस मामले में रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि चोरी की घटना के फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

दरअसल पिछले दिनों रायपुर के गुढ़ियारी स्थित नवकार ज्वेलर्स से एक बड़ी चोरी हुई थी. जिसमें सोने-चांदी के जेवरात समेत कई किलो चांदी की सिल्ली चोरी हुई थी. जिसकी कुल कीमत करीब 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
लेकिन इस मामले में झारखंड पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन 5 आरोपी भागने में कामयाब हो गए. हैरानी की बात ये है कि आरोपियों के पास से झारखंड पुलिस ने 38 किलो चांदी जब्त की. जिसकी कुल कीमत मात्र 20 लाख रुपए थी.

इसे भी पढ़ें …  ये हुआ खुलासा

 रायपुर पुलिस को खटक रही थी झारखंड पुलिस की ये कार्रवाई

झारखंड पुलिस की ये कार्रवाई तभी से रायपुर पुलिस के लिए सवालों के घेरे में थी क्योंकि आरोपी को पकड़ने की जानकारी झारखंड पुलिस ने रायपुर पुलिस को पहले नहीं बताई. जब आरोपी जेल दाखिल हो गए तो इसकी जानकारी दी गई. रायपुर पुलिस को 2 दिन बाद रिमांड दी गई. जिसके बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ.

ये हुआ खुलासा

रायपुर पुलिस को झारखंड पुलिस की कार्रवाई पर शक इसलिए हुआ क्योंकि यहां से ज्यादा चोरी हुई थी और वहां से आरोपियों के पास से माल कम बरामद हुआ. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपी भी फरार हो गए. रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार दो आरोपी से जब पूछताछ शुरू की तो पता चला कि कार्रवाई करने वाले थाना बांसजोर (झारखंड) के प्रभारी और 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार और थाने के अन्य स्टॉफ की भूमिका संदिग्ध है. इसके बाद ये जानकारी रायपुर पुलिस की तरफ से वहां के एसपी को दी गई. जिसके बाद आरोपी सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया.

क्या लिखा सुसाइड नोट में

आरोपी सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार जब इस मामले में निलंबित हुए तो उन्होंने सुसाइड का प्रयास किया. उन्होंने अपने हाथों की  नस काट ली. लेकिन उन्हें बचा लिया गया. उनके पास से जो सुसाइड नोट बरामद हुआ है उसमें उन्होंने स्टॉफ के बहकावे में आकर ऐसा करने का जिक्र किया है. उन्होंने ये भी लिखा है कि वे एसपी की नजर में गिर गए है. इस पूरे मामले में झारखंड पुलिस ने एक एसआईटी गठित की है. जिसमें थाने में पदस्थ तीन आरोपी निलंबित प्रभारी सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार और चालक आरक्षी शाजिद रजा खान शामिल है.