रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार तेज़ हो रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने ड्रग पैडलर्स और मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. इसी क्रम में विशेष न्यायालय रायपुर ने जनवरी से सितंबर 2025 के बीच एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 123 आरोपियों को सजा सुनाई है.  

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के निर्देशन में प्री-ट्रायल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत कार्रवाई की जा रही है. इस सिस्टम के माध्यम से एनडीपीएस मामलों की निगरानी कर तेजी से अभियोजन सुनिश्चित किया जा रहा है.  

इसी क्रम में रायपुर संभाग के कमिश्नर ने पुलिस के प्रतिवेदन पर पिट एनडीपीएस एक्ट 1988 की धारा 11 के तहत 11 आरोपियों को तीन माह की जेल की सजा सुनाई है. ये सभी आरोपी मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी में संलिप्त पाए गए थे.  

पुलिस द्वारा बताया गया कि नशे के नेटवर्क को खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है. कई आरोपियों की संपत्तियां जब्त की जा रही हैं और आदतन अपराधियों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं.  

इतनी बड़ी संख्या में सजा दिलाने पर रायपुर पुलिस टीम को बधाई देते हुए अधिकारियों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है. पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थों की अवैध बिक्री को रोकना ही इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है.