रायपुर। नशे के काले कारोबार पर लगाम कसने के लिए रायपुर पुलिस द्वारा शुरू किए गए ‘ऑपरेशन क्लीन’ को बुधवार को बड़ी सफलता मिली. प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ आरोपी मोहम्मद सादिक तिगाला को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के कब्जे से 70,000 रुपए कीमत का चरस जब्त किया गया.

जानकारी के अनुसार, थाना सिविल लाईन की टीम को 14 दिसंबर को सूचना मिली कि ऑक्सीजोन गार्डन पास एक व्यक्ति चरस बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है. इस पर एएसपी शहर तारकेश्वर पटेल और सीएसपी सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी ने थाना प्रभारी सिविल लाइन सत्य प्रकाश तिवारी को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए निर्देशित किया.

थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थान पर रायपुर के संतोषी नगर निवासी मोहम्मद सादिक तिगाला को चिन्हांकित कर पकड़ा. उसके पैंट की तलाशी में 70 हजार रुपए मूल्य का 67.17 ग्राम मादक पदार्थ चरस जब्त किया गया. इसके साथ एक मोबाइल फोन और नगद 1200 रुपए जब्त किया गया.

आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 660/21 धारा 21(बी) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्रवाई की गई. आरोपी द्वारा चरस को कहां से लाया गया है, के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.