शिवम मिश्रा. रायपुर. राजधानी में बढ़ते अपराधों के बीच अब सड़क पर गश्त की कमान खुद राजधानी के कप्तान यानी एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने संभाल ली है.
आज पूरे दिन एसएसपी ने अधिकारियों की मीटिंग की और अपराध पर लगाम लगाने की सख्त हिदायत दी और देर शाम तक वे खुद गस्त लेने शहर के विभिन्न इलाकों में उतर गए और इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिए निर्देशों की भी जांच की.
इस दौरान रायपुर पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया गया. ये गश्त आमापारा, समता कॉलनी, खपरा भट्टी, चुना भट्टी, राजा तालाब, काली नगर दलदल सिवनी, गोगांव, खाल बाड़ा , जोग़ी बंगला, भाठागांव, संजय नगर जैसे अड्डेबाज़ी वाले स्थानों पर पुलिस की गश्त नजर आई.
पूरे दिन भर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
एसएसपी की मीटिंग के बाद आज राजधानी के 24 विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने निगरानी गुंडा बद्शमाशों को थाना तलब किया, वहीं 125 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 22 लोगों पर आम्स एक्ट के अलावा 2 जुआ एक्ट और एक एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई खबर लिखे जाने तक की गई है.