सत्या राजपूत, रायपुर। तोमर बंधुओं के मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 महीने से फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को गिरफ्तार कर लिया है। करोड़ों की अवैध वसूली, हथियार और हिंसक वारदातों में शामिल यह आरोपी जून महीने से पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस ने उसे ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने शहर में उसका जुलूस निकाला, तो उससे नारा लगवाया गया “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।”

वीरेंद्र तोमर का रायपुर में निकाला गया जुलूस
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह तोमर का रायपुर में जुलूस निकाला। इस दौरान वह लंगड़ाते हुए और कई बार गिरते हुए नजर आया। उसकी बनियान फटी हुई थी और वह बार-बार नारा लगाता दिखा “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारा बाप है।” कुछ देर बाद वीरेंद्र तोमर बेहोश होकर गिर पड़ा। जब वह चलने में असमर्थ हुआ, तो पुलिसकर्मियों ने उसे वाहन में बैठाकर थाने ले गए। इस दौरान उसकी पत्नी भी मौके पर मौजूद रही, जो चीखती-चिल्लाती नजर आई।

6 माह से था फरार
रायपुर पुलिस के मुताबिक आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर उर्फ रूबी के खिलाफ थाना तेलीबांधा और पुरानी बस्ती में मारपीट, अवैध संपत्ति, आर्म्स एक्ट और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली से जुड़े कई मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से अवैध वसूली से संबंधित करोड़ों रुपये के हिसाब-किताब के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि रूबी तोमर “विस्टों फाइनेंस” नामक ग्रुप बनाकर उगाही करता था। इससे पहले की गई तलाशी में आरोपी के घर से अवैध हथियार भी जब्त किए गए थे।
ग्वालियर से गिरफ्तार, फरार छोटे भाई की तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, तोमर बंधु वीरेंद्र और रोहित सिंह तोमर दोनों जून महीने से फरार थे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए राजस्थान, हरियाणा और ग्वालियर में लगातार छापेमारी की। आरोपी मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे और बार-बार ठिकाने बदल रहे थे, जिससे पुलिस को लोकेट करने में दिक्कत हो रही थी। आखिरकार, रायपुर पुलिस की विशेष टीम ने ग्वालियर में रूबी तोमर को ट्रैक कर उसकी रेकी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
इन धाराओं में दर्ज हैं केस
तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 332/2025, धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस, पुरानी बस्ती थाना में अपराध क्रमांक 229/25, धारा 25 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 230/25, धारा 308(2), 111(1) भा.न्या.सं. एवं धारा 4 छत्तीसगढ़ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर ने वीरेंद्र और रोहित सिंह तोमर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी पर नगद इनाम की घोषणा भी की थी। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी रूबी तोमर से पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है, वहीं उसका भाई रोहित तोमर अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
गिरफ्तारी में इन पुलिसकर्मियों की रही अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पुरानी बस्ती निरीक्षक शील आदित्य सिंह, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उनि सतीश पुरिया, मुकेश सोरी, सउनि गेंदूराम नवरंग, प्रआर गुरुदयाल सिंह, उपेंद्र यादव, महेंद्र राजपूत, सुनील सिलवाल, प्रमोद वर्थी, घनश्याम साहू, मप्रआर बसंती मौर्या, आर प्रमोद बेहरा, विकास क्षत्री, भूपेंद्र मिश्रा, मनोज सिंह, संतोष सिन्हा, आशीष राजपूत और अभिषेक सिंह तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

