हेमंत शर्मा, रायपुर। धनतेरस के मौके पर राजधानी के बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. ऐसे में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए रायपुर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. बाजारों में जवानों की तैनाती के साथ ड्रोन से निगरानी की जा रही है.

रायपुर पुलिस ने मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, एमजी रोड, पंडरी में 200 से अधिक जवान तैनात किए हैं, वहीं 50 से अधिक जवान सादी में लोगों पर नजर रखे हुए हैं. त्योहार के अवसर पर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए एसपी दल-बल के साथ निकले. जहां कहीं कमियां नजर आई उसे दुरुस्त करने के लिए आदेश दिए.

एडिशनल एसपी सिटी लखन पटले ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि धनतेरस का त्योहार है. लोग खरीदारी के निकलते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए 75 जगहों पर पॉइंट ड्यूटी लगाई है. कुछ थानों मे डबल पेट्रोलिंग दिया है. नकबजनी-चोरी जैसी वारदात को ध्यान में रखते हुए हमारे 55 जवान बाजारों के तैनात है. ड्रोन से काफी बड़ा क्षेत्र कैप्चर होता है. इससे संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हो सकती है, इसलिए इसका भी सहारा लिया जा रहा है.