रायपुर. आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी का रायपुर दौरा है. इसी बीच उनके रायपुर आगमन पर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने काले झंडे दिखाने की घोषणा की है. यही कारण है कि पुलिस ने देर रात से ही भाजयुमो नेताओं को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी दौरान दिनेश सुंदरानी को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं ये गिरफ्तार पूरे प्रदेश में जारी है. बीजेपी जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि मुख्यमंत्री पुलिस को आगे कर लोकतांत्रिक अधिकार को कूचलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने वादे पूरे नहीं किए इसलिए उनके नेता राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की घोषणा की है. उन्होंने संघर्ष जारी रखने की बात कही है.
वहीं जांजगीर नैला स्टेशन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें रायपुर जाने से रोका गया. इस दौरान जितेंद्र देवांगन, अमन प्रताप को जांजगीर पुलिस ने गिरफ़्तार किया.
वहीं रायपुर में गोविंदा गुप्ता, राहुल राव, अमित मैशेरी, मुकेश पटेल सहित कुछ मंडल अध्यक्षों की भी गिरफ्तारी की सूचना हैं.