रायपुर। रायपुर मंडल ने तमाम विपरित परिस्थितियों के बावजूद वित्तीय वर्ष 2022-23 में 43.22 मिलियन टन से अधिक माल लदान कर रिकार्ड कायम किया है. यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में की गई लोडिंग से 10.5 प्रतिशत ज्यादा है. 20 वर्ष पहले मंडल की स्थापना 21.5 मिलियन टन लदान के साथ हुई थी.

रायपुर रेल मंडल की इस उपलब्धि के पीछे वासुकी ट्रेन का परिचालन, व्यवसाय विकास यूनिट (बीडीयू) के माध्यम से निरंतर प्रयास तथा निरंतर निगरानी, ट्रेनों की गति मे वृद्धि प्रभावी रहे. विपरीत परिस्थितियों में बेहतर संपर्क नीतियों को ग्राहकोउन्मुख बनाते हुए तथा ग्राहकों से सीधे संपर्क के माध्यम से रायपुर मंडल नए अवसर बनाने में सफल रहा है, साथ ही रायपुर मंडल भारतीय रेल के प्रमुख शीर्ष मंडलों में 8 स्थान पर रहा हैं.

इसे भी पढ़ें : खैरागढ़ उपचुनाव : रमन सिंह ने खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री से किया सवाल, पूछा- कहां हैं पहले घोषित किए गए चार जिले…

रायपुर मंडल ने अपनी स्थापना के बाद पहली बार 40 मिलियन टन का आंकड़ा पार किया है. साथ ही साथ वित्तीय वर्ष 2021-22 में 10.5% से अधिक की वृद्धि हासिल की है. रायपुर रेल मंडल द्वारा कोयला, स्टील प्लांट के लिए रॉ-मटेरियल, पिग आयरन, फिनिश्ड स्टील, आयरन ओर, सीमेंट, फूड ग्रेन फर्टिलाइजर, मिनरल ऑयल, कंटेनर इत्यादि का माल लदान किया है. रायपुर मंडल ने यह उपलब्धि मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर गुप्ता के दिशा निर्देशन में परिचालन विभाग के वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ प्रकाश चंद त्रिपाठी के नेतृत्व व संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के सहयोग से हासिल किया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक