रायपुर। भारत सरकार ने कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से पूरे देश को लॉकडाउन घोषित कर दिया है. रायपुर रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सभी बल सदस्यों को पर्याप्त संख्या में मास्क,ग्लब्स, अल्होकल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया. रायपुर, दुर्ग और भाटापारा में बेघर करीब 150 लोगों को साबुन से हाथ घुलवाकर सेनेटाइज कर खाना खिलाया गया. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर आने वाले लोगों को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान मेल/एक्सप्रेस/पैसेन्जर गाड़ियों का परिचालन बंद होने के बावजूद रायपुर मंडल से गुजरने वाली खाली रैकों में अनाधिकृत रूप से कोरोना के डर से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को रेलवे स्टेशन दुर्ग और तिल्दा में कुल 29 व्यक्तियों को उतारा गया. उनको चिकित्सा परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालयों में भेजा गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने के लिए रायपुर रेल मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के जवान मुस्तैदी से सबकी सुरक्षा में डटे हैं.