प्रतीक चौहान. रायपुर रेलवे में कार के अंदर एक लाश के मिलने की सूचना है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन परिसर में एमएफसी के पास एक लाल रंग की कार खड़ी है, जिसके अंदर युवक के लाश मिलने की खबर है.
सूत्रों के मुताबिक कार का नंबर सीजी 04 एचसी 8786 है. ये कार यहां सुबह से खड़ी बताई जा रही है. सूत्र ये भी बता रहे है कि मृतक का नाम संतोष कंवर है और वे मंत्रालय में पदस्थ बताएं जा रहे है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर ही है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक युवक अपने तीन दोस्तों के साथ स्टेशन पहुंचा था और नशे की हालत में भी था. दोस्तों से उसने ये कहा कि वे कार में ही आराम करेगा. उसके दोस्त उन्हें वहां छोड़ गए.