रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन स्थित आरक्षण केंद्र का टोकन डिस्प्ले पिछले दो दिनों से खराब पड़ा हुआ है. इसका खामियाजा टिकट बनाने आने वाले यात्री और क्लर्क को उठाना पड़ रहा है.
डिस्प्ले न होने कारण काउंटर में एक साथ यात्री 2-3 फार्म लेकर टिकट बनवा रहे है, जिससे क्लर्क और यात्री के बीच तू-तू- मैं-मैं की नौबत हो रही है.
वहीं इसका सबसे ज्यादा खामियाजा तत्काल टिकट बनाने वाले यात्रियों के साथ हो रहा है. क्योंकि यात्री जैसे ही काउंटर खुलने पर पहुंचते है तो शुरूआती 1-2-3 टोकन नंबर अलॉट हो चुके होते है. बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन में टिकट बनाने वाले दलालों के खिलाफ कई बार कार्रवाई हो चुकी है. हालांकि अब यहां से दलाल नदारद है.
लेकिन सूत्र बताते है कि अब यहां रेलवे से जुड़े शासकीय कर्मचारी ही रोजाना अलग-अलग लोगों की टिकट बनवाने पहुंच रहे है, जो उच्च अधिकारियों की पहुंच का हवाला भी क्लर्क को दे रहे है.
क्रिप्टोकरंसीः 24 घंटे में निवेशकों के ऐसे डूबे 10 लाख करोड़