रायपुर। श्री गुरु नानक देव जी के 557वें प्रकाश पर्व पर राजधानी के गुरुद्वारों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें खालसा स्कूल में आयोजित कीर्तन दरबार ने विशेष रूप से श्रद्धालुओं और साध-संगत को भावविभोर कर दिया। इस अवसर पर गुरुभक्ति से ओतप्रोत सुरमयी कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें अमृतसर से आए प्रख्यात कीर्तनकार भाई जनरैल सिंह (हजूरी रागी जत्था, दरबार साहिब) ने “गुनगावां नित तेरे तुझ बिन अवर ना जाना मेरे साहिबा…” जैसे शबदों का मधुर गायन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सुबह 10:30 बजे हजूरी रागी जत्था ने गुरुद्वारा स्टेशन रोड में दीवान का शुभारंभ किया। इसके बाद पूर्वाह्न 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक भाई गगनदीप सिंह (गंगा नगर वाले) ने अपने कीर्तन से साध-संगत का मन मोह लिया। हर साल की तरह इस वर्ष भी खालसा स्कूल और ब्लाइंड स्कूल के बच्चों ने “धन धन हमारे भाग घर आया पीर मेरा…” शबद का गायन कर कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। दोपहर 1:30 से अपराह्न 3:30 बजे तक भाई जनरैल सिंह ने अमृतसर दरबार साहब की प्रस्तुतियों से संगत का हृदय आनंदित किया। इसके बाद 3:30 से 4:00 बजे तक भाई कुलदीप सिंह का गुरुवाणी कीर्तन लगातार चलता रहा। इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लंगर भी निरंतर जारी रहा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भोजन ग्रहण किया।

कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पार्षद अमर गिदवानी, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश थौरानी, जसप्रीत सिंग सलूजा, हरमीत सिंग होरा, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंग छाबड़ा, बलदेव सिंग भाटिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के इंदरजीत सिंग छाबड़ा पप्पी, मनजीत सिंग सलूजा सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में मदद की। संचालन का जिम्मा रविंदर सिंग दत्ता ने संभाला।

शाम 7:30 बजे रेहरास साहिब पाठ के बाद पुनः गुरुवाणी कीर्तन की शुरुआत हुई, जो रात 12:15 बजे तक जारी रही। इसके उपरांत जोरदार आतिशबाजी के साथ प्रकाश पर्व की खुशियों का भव्य समापन किया गया।
तेलीबांधा स्थित बाबा बुड्ढा साहिब गुरुद्वारा में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली और विकास की कामना की। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, संगठन महामंत्री पवन साय, कोषाध्यक्ष राम गर्ग, महामंत्री नवीन मार्कण्डेय, अमित साहू, नलनीश ठोकने सहित अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया। गुरुद्वारा अध्यक्ष हरकिशन बल्लू व बलदेव सिंह भूई ने अतिथियों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सिक्ख काउंसिल के गगन हंसपाल, गुरदीप टूटेजा, सोनू सलूजा सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर खालसा स्कूल परिसर में छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा आयुष्मान कार्ड और अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दिनभर चले इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि इस शिविर में 150 से अधिक अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र जारी किए गए, 123 आयुष्मान कार्ड पंजीकृत किए गए और 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष पंजीयन भी किया गया। शिविर में आयुष्मान कार्ड हेतु 2000 से अधिक लोगों ने फार्म भरे और आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के इस भव्य आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को बल दिया बल्कि समाज में भाईचारे और सेवा भाव को भी प्रकट किया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

