सुप्रिया पांडे,रायपुर। राजधानी के शंकर नगर में जगह-जगह सड़क पर लगे डिवाइडरों को हटवाने को लेकर खुद विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा सड़क पर उतर आए. उन्होंने अधिकारियों को डिवाइडर हटाने के निर्देश दिए, तब जाकर सड़क से डिवाइरों को हटाया गया.

विधायक कुलदीप जुनेजा का कहना है कि सड़क पर घंटो जाम लगा रहता है, जिससे बहुत सारे लोग रॉंग साइड से गाडियों से आवाजाही करते हैं. हाल ही में एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य के नाम पर भी दो से तीन रास्तों को बंद कर दिया गया है. जिस वजह से अधिकारियों को डिवाइडर हटाने के लिए निर्देश दिए गए.

बता दें कि काफी दिनों से गायत्री नगर और गीतांजलि नगर के रहवासियों ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विधायक से संपर्क किया था और शंकर नगर में ट्रैफिक की समस्या से अवगत कराया था. जिसे देखते हुए विधायक ने डिवाइडर हटाए जाने का निर्णय लिया. वहीं डिवाइडर की वजह से लोगों को दूसरे साइड से घूम कर आना-जाना पड़ता था. जिससे उनका समय बर्बाद होता था और परेशानियों का सामना करना पड़ता था.