प्रतीक चौहान. रायपुर. रेल मंडल की आरपीएफ की टास्क टीम ने करीब डेढ़ लाख रुपए के गहनों चोरी करने वाले एक चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. हैरानी की बात ये है कि टीम ने चोर को महज 24 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया, जबकि टीम को एक छोटा सा सुराग मिला था. ये पूरी कार्रवाई रायपुर रेल मंडल के कमांडेंट संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में की गई है.

आरपीएफ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को एक महिला यात्री श्रीमती-संगीता उपप्धाय, पति-त्रिगुणेश उपप्धाय, उम्र-32 साल निवासी- गुलमोहर रेसिडेंसी, महावीर नगर, रिद्धि सिद्धि गार्डन के पास, थाना-तेलीबांधा रायपुर से रायगढ़ तक गाड़ी संख्या 08861 जेडी पैसेंजर में सफर कर रही थी.

सफर के दौरान रायपुर से तिल्दा रेलवे स्टेशन के बीच लेडिस पर्स के अंदर एक ज्वेलरी पर्स जिसमें सोने का आभूषण  एक नग मंगलसूत्र चैन सहित, रिंग एक जोड़ी, एक जोडी झुमका, माथा टीका एक नग, एक नग नथ, एक जोड़ी कान का झुमका, एक नग चांदी का सिक्का, नगद 3300 रुपया थे. किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया, जिसकी शिकायत जीआरपी बिलासपुर में कराने पर अपराध क्रमांक 0/7/2022 धारा 379 आईपीसी कर क्षेत्राधिकार के आधार पर रायपुर जीआरपी को स्थानांतरण किया गया.

संजय कुमार गुप्ता, मंडल सुरक्षा आयुक्त, रे.सु.ब., रायपुर के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया. जिसमें संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन में चढ़ते और रायपुर रेलवे स्टेशन में घूमते हुए दिख रहा था. उसकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए टीम ने विस्तृत जांच की. इस दौरान रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम उपनिरीक्षक सनातन थानापति, उपनिरीक्षक एन के यादव, प्र आ. व्ही सी बंजारे, प्रआ.एच एस सोलंकी,आरक्षक देवेश सिंह व जीआरपी रायपुर के सउनि जीएस पैकरा व हमराह स्टाफ द्वारा फुटेज में दिखे संदेही हुलिया के व्यक्ति को पहचान कर उसके निवास स्थान कबीरनगर रायपुर में दबिश देकर पकड़ा पूछताछ में अपना नाम व पता विदुर महानंद, पिता-स्व कीर्तन महानंद, उम्र 38 साल, साकिन-अटल आवास ब्लॉक नंबर 16, मकान नं 312 कबीर नगर, थाना कबीर नगर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ बताया एवं 14 फरवरी को गाड़ी संख्या 08861 जेडी पैसेंजर से महिला यात्री का जेवरात पर्स चोरी करना स्वीकार किया और उसके कब्जे से एफआईआर में दर्ज सोने की सभी आभूषणों व नगदी जप्त किया गया जप्त संपति की कुल कीमत 1,40,000 है. आरपीएफ ने आरोपी को जीआरपी को हैंडओवर किया.