सुप्रिया पांडे. रायपुर. शासकीय बालिका गृह की बालिकाओं ने इस रक्षाबंधन के अवसर पर खूबसूरत राखियां तैयार की है.

ये राखी घरेलू सामाग्रियों से तैयार की गई है. अच्छी बात ये है कि इन राखियों की कीमत मार्केट से बहुत सस्ती है. इनकी कमीत महज 20 से 30 रूपए तक बताई जा रही है.

शासकीय बालिका गृह की अधीक्षक रत्ना दुबे ने बताया कि इन राखियों के निर्माण में मौली, रोली और मोतियों का उपयोग किया गया है. घरेलू सामान से बच्चियों ने राखी बनाई है.

इन राखियों की बिक्री से जो भी पैसे प्राप्त होंगे वो बालिकाओं के खाते में हस्तांतरित कर दिए जाएंगे.  जो आने वाले समय में उनकी आगे की पढ़ाई में मदद करेगा.

बता दें कि शासकिय बालिका गृह में 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों को रखा जाता है और वर्तमान में शासकिय बालिका गृह में 40 बच्चियां निवासरत है.  बालिका गृह में अनाथ, गुमशुदा, व ऐसी बच्चियां जिनके माता पिता जेल में है, उनका संरक्षण किया जाता है. इसके अलावा कई ऐसी बच्चियां भी है जो अलग-अलग कारणों से बालिका गृह में निवासरत है.

अगर आप भी ये राखियां लेना चाहते है तो आप खम्हारडीह स्थित नारी निकेतन के पास मौजूद शासकीय बालिका गृह पहुंच सकते है.