रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस SP प्रशांत अग्रवाल ने कैदी के फरारी मामले में सख्ती दिखाई है. पेशी के दौरान कैदी के फरार होने के मामले में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल एक आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है. वहीं एक RI को शो काज नोटिस जारी किया है.

लापरवाह कॉन्सटेबल का नाम रावेंद्र प्रसाद और RI का नाम वैभव मिश्रा है. इस मामले में आरक्षक रावेंद्र प्रसाद पटेल को सस्पेंड किया गया है.  वहीं आरआई वैभव मिश्रा को शो काज नोटिस जारी किया गया है. इधर पुलिस पूरे शहर में नाकेबंदी कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.

दरअसल, कैदी को रायपुर जिला कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. इसके बाद रायपुर एसपी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. लापरवाही के मद्देनजर दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने साल 2016 में रायपुर के बहुचर्चित सराफा कारोबारी पंकज बोथरा हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुपम झा बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम देकर 2 साल से फरारी काट रहा था, जिसे पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद साल 2018 में गिरफ्तार किया था.

कौन है अनुपम झा ?

बहुचर्चित बोथरा हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनुपम झा मूलतः बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला है. आरोपी अनुपम झा ने साल 2020 में टिकरापारा में नारियल पानी बेचने वाले व्यवसायी नीरज शुक्ला की गोली मारकर हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी ने 2016 में एक हत्या और 2020 में दूसरी हत्या की थी.