रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर मीटिंग आयोजित की गई थी, जिसमें सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को बुलाया गया था. मीटिंग के इस दौरान राजधानी में क्राइम और कार्रवाई के मद्देनजर SSP ने CSP और TI को तगड़ी फटकार लगाई है. साथ ही अधिकारियों को खुली नसीहत दी है.

मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा थाना, पंडरी थाना, गंज थाना TI को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही कहा कि जिस तरह से रामनगर चौकी में कार्रवाई हुई, वैसी ही कार्रवाई के लिए आप भी तैयार रहें.

हालांकि इस बैठक में आजाद चौक थाना और डीडी नगर थाना प्रभारी उपस्थित नहीं थे, लेकिन उन्हें भी जमकर फटकार लगाई गई है. इसके अलावा सीएसपी को भी जमकर फटकार लगाई है.

SSP ने मीटिंग ने कहा कि क्राइम को कंट्रोल नहीं कर रहे हैं. काम को काम चलाऊ तरीके से कर रहे हैं. अपराधियों की प्रापर लिस्टिंग नहीं हो पा रही है. अपने काम के प्रति गंभीर नहीं हैं. इन सब बातों को लेकर SSP फायर हो गए और थाना प्रभारियों की जमकर क्लास ली.

किन मुद्दों पर हुई मीटिंग ?

बैठक में अपराधों को नियंत्रण करने सहित चाकूबाजी की घटनाओं पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने, नवीन कार्यप्रणाली तैयार कर कार्य करने निर्देशित किया गया. इसके साथ ही गुण्डा बदमाश एवं निगरानी बदमाश तथा अपराधिक तत्वों जिनकी संलिप्तता अपराधों में रहती है, उन पर विशेष निगाह रखकर उनकी गतिविधियों के संबंध में जानकारी लेने और समय-समय पर उन पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही SSP ने सट्टा, गांजा एवं नशे का काला व्यापार करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर इन्हें पूर्णतः प्रतिबंधित करने कहा. प्रत्येक दिन की शाम राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को भी अपने-अपने अनुभाग एवं थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर विजिबल पुलिसिंग व अड्डेबाजों की चेकिंग करने के निर्देश दिए.

आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को लेकर रात्रि गश्त पुख्ता करने होटल, लाॅज, ढ़ाबा की चेकिंग करने विशेष कर बाहरी व्यक्तियों पर सतत निगाह रखने कहा गया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus