सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डी एल एड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) के छात्रों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने का आदेश जारी किया है. जिससे आक्रोशित प्रदेश भर के परीक्षार्थियों ने माशिमं पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कार्यालय का घेराव किया है.

छात्रों का कहना है कि सबके लिए अलग-अलग पद्धति से परीक्षा क्यों ली जा रही है ? जिस तरह प्रथम वर्ष को जनरल प्रमोशन दिया गया, इसी हमें भी जनरल प्रमोशन दिया जाए या फिर असाइनमेंट के माध्यम से परीक्षा ली जाए. डी एल एड के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. परीक्षा केंद्र में परीक्षा लेने पर प्रदेश भर के 6 हजार परीक्षार्थी परीक्षा का बहिष्कार करेंगे.

उनका कहना है कि हमें पहले प्रमोशन दे दिया गया था. सेकेंड ईयर का कुछ महीने ऑनलाइन क्लास भी चला, लेकिन अब समय सारणी जारी किया गया है कि परीक्षा देना है. हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. सभी को जनरल प्रमोशन दिया गया है, तो हमको भी जनरल प्रमोशन देना चाहिए या फिर असाइनमेंट मूल्यांकन के आधार पर नंबर दिया जाना चाहिए.