शिवम मिश्रा. रायपुर. एक्सप्रेस-वे के पास युवक की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. सिविल लाइन थाना पुलिस के मुताबिक पंडरी ओवर ब्रिज के नीचे एक शख्स का शव मिला है.
शव की पहचान भूतेश्वर मंदिर कालीनगर निवासी राकेश टंडन, पिता समलया टंडन उम्र 29 वर्ष के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक मृत युवक शराब पीने का आदि था, इसीलिए शराब पीने से मौत की आशंका जताई जा रही है. पुलिस को सूचना मिलते ही मर्ग कायम कर शव की पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
पुलिस उसके परिजनों समेत दोस्तों से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जिसके साथ अकसर मृतक घूमता था.