प्रतीक चौहान. रायपुर. कहने को तो पूरे प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार हड़ताल में है. लेकिन आज रायपुर तहसीलदार अपनी शासकीय गाड़ी लेकर हड़ताल में पहुंचे.

लल्लूराम डॉट कॉम को लगातार ये जानकारी मिल रही थी कि तमाम अधिकारी हड़ताल के दौरान भी शासकीय गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे है. आज जब टीम धरना स्थल पहुंची तो तहसीलदार की शासकीय गाड़ी थोड़ी दूर में खड़ी थी.

अधिकारियों से बातचीत के बाद जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने अधिकारियों से पूछा कि आप हड़ताल के दौरान भी शासकीय गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे है ? तो तमाम अधिकारियों से जवाब मिला कि नहीं. एक भी शासकीय गाड़ी का वे इस्तेमाल नहीं कर रहे है.

इसके तुरंत बाद टीम ने उन्हें रायपुर तहसीलदार की गाड़ी का नंबर बताया और कहा कि ये शासकीय गाड़ी है और इसमें तहसीलदार आएं है. ये प्रमाण बताने के तुरंत बाद तहसीलदार ने कहा कि वे प्रोटोकॉल ड्यूटी में निकले है, इसलिए शासकीय गाड़ी में आए है. लेकिन तब वे धरना स्थल पर धरने में बैठे थे. नीचे पढ़े पूरी खबर…

लॉग बुक में क्या होगी इंट्री ?

अब सवाल ये है कि यदि तहसीलदार शासकीय गाड़ी लेकर हड़ताल में बैठे है तो वे अपनी लॉग बुक में क्या इंट्री करेंगे ? क्योंकि हड़ताल में वे गए है इसकी इंट्री तो वे कर नहीं सकते.