राजधानी में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले एक आरोपी और शराब तस्करी करने वाले 4 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. वहीं इंद्रावती भवन के सामने स्थित सरोवर तालाब में 26 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है.

हेमंत शर्मा,रायपुर। रायपुर के डब्ल्यूआरएस कॉलोनी और रेल्वे स्टेशन लखौली में चलती ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी सौरभ बुरांडे (30 वर्ष) को जीआरपी-आरपीएफ पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने चलती ट्रेन में चोरी की दो घटनाओं को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

सवा लाख से अधिक का सामान जब्त

त्रिवेंद्रम कोरबा एक्सप्रेस में सफर के दौरान महिला यात्री का लेडिज पर्स जिसके अंदर सोने का चैन, अंगठी, एटीएम कार्ड, मोबाईल एक नगदी समेत अन्य कागजात थे. जिसे आरोपी चलती ट्रेन में चोरी कर फरार हो गया. इसके अलावा पुरी गांधीधाम एक्सप्रेस में महिला यात्री से चलती ट्रेन में लेडिज पर्स जिसके अंदर सोने चांदी के जेवरात नगदी और मोबाइल चोरी कर लिया था. जीआरपी और आरपीएफ ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी सौरभ बुरांडे को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 1 लाख 26 हजार 500 रुपए का सामान जब्त किया गया है.

अंग्रेजी शराब के साथ 4 गिरफ्तार

रायपुर के माना कैंप पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत एनएच-30 डुमरतराई के पास इनोवा कार सीजी 04 एचए 4919 से 22 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जब्त की शराब की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपए आंकी गई है. पुलिस ने धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी विनय बिसेन (19 वर्ष), सिद्धार्थ सोनकुवर (20 वर्ष), संजय कुमार (29 वर्ष) दुर्ग निवासी और कमलनारायण साहू रायपुर निवासी को गिरफ्तार किया है.

माना थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे ने बताया कि मप्र के बालाघाट से एक इनोवा कार में अंग्रेजी शराब आने की सूचना मिली थी. जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है. आरोपी कमलनारायण पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि इनके द्वारा लाए गए शराब को आपस में 5-5 पेटी बांटने वाले थे. बालाघाट में आते समय आरोपियों ने महासमुंद के पिंटू नाम के एक व्यक्ति को 5 पेटी शराब दिया है. अब उसकी भी तलाश टीम कर रही है. पिंटू भी आदतन शराब तस्कर है.

सरोवर तालाब में मिला शव

राखी थाना क्षेत्र स्थित इंद्रावती भवन के सामने सरोवर तालाब में 26 वर्षीय युवक का लाश बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान अमलीडीह निवासी रोहित यादव के रूप में हुई है. प्राथमिक जांच में पुलिस आत्महत्या करने की आशंका जता रही है. सूत्रों के मुताबिक तालाब के बाहर मृतक का एक मोबाइल और सॉरी लिखा कागज पुलिस ने बरामद किया है.

राखी थाना प्रभारी के मुताबिक मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार था. परिजनों के साथ कुछ बातों को लेकर लड़ाई भी हुई थी. परिजनों ने बताया है कि रोहित गुस्सैल किस्म का था. छोटी-छोटी बातों से वो चीड़ जाता था. मृतक के शरीर में किसी प्रकार के चोट का निशान नहीं है. शुरुआती जांच में डूबने से मौत हुई है. युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है.