रायपुर. जब नए एसपी अमरेश मिश्रा से पूछा गया कि आप बतौर नए एसपी क्या कुछ हटकर करेंगे. काम करने की आपकी रणनीति क्या होगी. इस सवाल का जवाब देते हुए अमरेश मिश्रा ने कहा कि पुरानी रणनीति के तहत ही काम किया जायेगा. लिहाजा काम करने की रणनीति तो वही होगी. बस व्यक्ति के साथ काम करने का उसका तरीका बदल जाता है. लिहाजा हमारे काम करने का भी तरीका अलग होगा. इस बात से अमरेश मिश्रा ने अपरोक्ष रूप से अपने कार्यशैली और काम करने की स्टाईल की ओर संकेत किया. इस बात से उनका साफ आशय था कि संजीव शुक्ला के कार्यशैली से हटकर वे अपनी कुछ नई स्टाईल में काम करेंगे.
राजधानी के मौजूदा एसपी संजीव शुक्ला के तबादला आदेश के बाद आज नए एसपी अमरेश मिश्रा ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण की औपचारिकता में दोनों एसपी बहुत ही सहज नजर आये. दोनों एसपी ने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की. शहर के मौजूदा एसपी संजीव शुक्ला से जब नए एसपी को कोई टिप्स देने की बात कही गई तब वे हंसकर बोले कि नए एसपी को किसी टिप की जरुरत नहीं है. संजीव शुक्ला ने कहा कि नए एसपी अमरेश मिश्रा काफी मंजे हुए अधिकारी हैं. वे चार जिलों में बतौर एसपी काम कर चुके हैं. दंतेवाड़ा में नक्सली गतिविधि से वाकिफ हैं. कोरबा में इंडस्ट्रियल एरिया से रूबरू हो चुके हैं. वहीँ अन्य दो जिलों का भी काफी अच्छा तजुर्बा है.
पदभार ग्रहण की रस्म जब पूरी हुई शहर के मौजूदा एसपी संजीव शुक्ला जब हाथ मिलाने लगे तब अमरेश मिश्रा ने हाथ पकड़कर अपने सर पर रख लिया. एसपी संजीव शुक्ला उम्र और तजुर्बे में बड़े हैं. इस लिहाज से नए एसपी अमरेश मिश्रा ने एसपी संजीव शुक्ला से आशीर्वाद भी ले ली. सीबीआई और केंद्रीय मंत्री के पीए के रूप में जाने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा सरकार के आदेश से रायपुर एसपी का पदभार ग्रहण किया है. वही इस मौके पर ने कहा कि मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि मेरी टीम रही है. सभी एडिशनल एसपी, सीएसपी और थाना प्रभारियों ने मिलकर हर चुनौतियों का सामना किया.