अनिल सक्सेना, रायसेन। इंदौर (Indore) में बावड़ी पर बने बेलेश्वर महादेव मंदिर (Beleshwar Mahadev Mandir) में हुए हादसे के बाद भी लोगों ने सबक नहीं लिया है। मध्य प्रदेश सहित रायसेन जिले में भी कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर पुराने कुए बावड़ियों को असुरक्षित तरीके से ढक्कर स्थान का दोहन किया जा रहा है। इंदौर के मंदिर की तरह ही रायसेन (Raisen) शहर में भी सांची मार्ग (Sanchi Marg) पर स्थित दुर्गा मंदिर (Durga Mandir) के अंदर पुराने कुएं पर छत डाल कर बरामदा बना दिया गया हैं। जहां इंदौर जैसे हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता।
हाल ही में इंदौर की घटना के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की पहल पर गृह विभाग ने सभी जिलों को स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत इस प्रकार के पुराने कुएं बावड़ी (Bawadi) पर अवैध रूप से निर्माण किए गए हो इनकी जानकारी लेकर तत्काल कार्रवाई की जाना है। लेकिन रायसेन जिला मुख्यालय पर ही 2 मंदिरों में पुराने कुओं के ऊपर छत डालकर स्थान का उपयोग किया जा रहा है। जिस पर जिला प्रशासन की नजर कब जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा।
रायसेन जिला मुख्यालय की सांची मार्ग पर स्थित दुर्गा मंदिर के सामने प्राचीन कुएं पर छत डालकर मंदिर का हिस्सा बढ़ा दिया गया, जो अब नगर में बन रही फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण में भी आड़े आ रही है। इसके अलावा जिला अदालत में भी बने मंदिर के पास प्राचीन कुएं को ढक्कर स्थान का उपयोग किया जा रहा है। इन दोनों स्थानों पर इंदौर जैसे हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती हैं। रायसेन कलेक्टर को जब इस बारे में जानकारी दी गई, तो उन्होंने बताया कि गृह विभाग के निर्देशानुसार इस प्रकार के पूरे बावड़ियों का सर्वे काम कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आते ही ऐसे सभी स्थानों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक