अनिल सक्सेना,रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन (Raisen) में आज नया टोल शुरू होने से जमकर हंगामा मचा। लोगों ने विरोध करते हुए कहा कि टोल कर्मियों द्वारा लोकल कमर्शियल वाहन चालकों से भी पैसे लिए जा रहे हैं। इसी के विरोध में आज टोल पर अपने कमर्शियल वाहन खड़े कर शहर के लोगों द्वारा जाम लगा दिया जो एक घंटे तक लगा रहा। इससे सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई।

मोटी सैलरी चाहिए बस ! ICU वार्ड में घूमता नजर आया कुत्ता, सोती रही नर्स

बता दें कि आज से  रायसेन सागर मार्ग पर नया टोल शुरू किया गया है। जिसमे लोकल कमर्शियल वाहन चालकों से टोल कर्मियों द्वारा पैसे लिए जा रहे है। जिसका लोगों ने विरोध किया है।  लोगों का कहना है कि यह टोल एक तो नगरपालिका क्षेत्र में है, उसके बावजूद वसूली की जा रही है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को CM बना देना चाहिए: कांग्रेस सरकार गिराने का फल दे BJP, नेता प्रतिपक्ष गोविंद ने ली चुटकी

हालांकि एसडीएम एलके खरे द्वारा टोल कर्मियों को फोन पर लोकल वाहन को निकलने की अनुमति देने पर जाम खुल गया। पर फिर भी टोल कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि हम सभी वाहनों को छूट नहीं दे सकते। मौके पर पहुंची एसडीओपी अनीता प्रभा द्वारा भी टोलकर्मियों से चर्चा कर उन्हें समझाया गया। वही एक मीटिंग रख शहर के लोग और टोलकर्मियों द्वारा इसका बीच का रास्ता निकाला जाएगा इस बात पर जाम समाप्त हुआ।

फोन पर तीन तलाक: पति ने तलाक…तलाक…तलाक कह कर पत्नी संग खत्म किया रिश्ता, रचाई दूसरी शादी

बताया जा रहा है कि इस टोल का ठेका एमके आर ग्रुप को दिया गया है। जिसमें टोल दर हल्का व्यापार वाहन के 85 रुपए ट्रक 205 और मल्टी एक्सल वाहनों के 410 रुपए वाहन चालकों को देने पड़ेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus