मुंबई. बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर उनके भतीजे राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) में एक नया चेहरा जुड़ा है. यह कोई और नहीं बल्कि राज ठाकरे का बेटा अमित ठाकरे है. इस तरह से महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे परिवार की दूसरी पीढ़ी ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए कदम रख दिया है.

बालासाहेब ठाकरे की 94वीं जयंती पर मनसे की मुंबई में आयोजित महाधिवेशन में पार्टी ने भगवा रंग के कपड़े में शिवाजी महाराज के शासनकाल की मुद्रा के साथ अपना नया झंडा लांच किया, इसके साथ ही राज ठाकरे ने अपने पुत्र अमित ठाकरे को भी पार्टी में शामिल कर शिवसेना के उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे की तरह सक्रिय राजनीति में उतार दिया है.

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मनसे को केवल एक सीट पर ही जीत मिली है. इससे बड़ी बात यह थी कि पार्टी ने चुनाव में पुराने दमदारी भी नहीं दिखाई थी. इसको लेकर कई तरह की बातें कही जा रही थी. अब सक्रिय राजनीति में ठाकरे परिवार की तीसरी पीढ़ी के उतरने से भविष्य में अलग तरह का संघर्ष नजर आने के आसार नजर आने लगे हैं.