उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ की बड़की विधानसभा कुंडा से विधायक विधायक जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया का एक पॉडकास्ट चर्चा में है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुओं का नेता बनने वाले बयान पर एक पॉडकास्ट आयोजित किया गया था, जिसमें राजा भइया ने शंकराचार्यों को नसीहत दी. राजा भइया ने कहा कि ये सनातन एकता के लिए ठीक नहीं है. पॉडकास्ट में राजा भइया हिंदुओं के सबसे बड़े धर्मगुरु शंकराचार्य के बयानों पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं.
आयोजित क्युमिटी पॉडकास्ट स्पेस में राजा भइया ने कई मुद्दों को गंभीरता से उठाया. राजा भइया ने हिंदू जन जागरण के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यात्रा की सराहना की. साथ ही राजा भइया शंकराचार्यों के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भला-बुरा कहने के मसले पर नाराजगी जताई. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में राजा भइया शामिल भी हुए थे.
इसे भी पढ़ें : ‘अजमेर, संभल… ये स्वीकार्य नहीं,’ मंदिर-मस्जिद के नए विवाद पर RSS चीफ मोहन भागवत नाराज, बोले- कुछ लोग हिंदुओं के नेता बनना चाहते हैं
राजा भइया ने शंकराचार्यों के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि यह सनातन एकता के लिए ठीक नहीं है. राजा भइया ने चारों शंकराचार्यों को नसीहत दे दी कि उन्हें केरल और पश्चिम बंगाल में जाकर धरना देना चाहिए. बता दें कि पश्चिम बंगाल और केरल से हिंदुओं पर अत्याचार की खबर आती रही हैं. इस मामले में किसी भी हिंदू धर्म के सर्वोच्च नेता की ओर से सवाल न उठाए जाने की बात कही जाती रही है. कई राजनीतिक दल भी इन मामलों पर चुप्पी साध लेते हैं.
हिंदू लीडर की जरुरत को बताया सही
राजा भइया ने हिंदू लीडर की जरूरत को सही करार देते हुए कहा कि हां हमें हिंदू नेता की जरूरत है. राजा भइया ने कहा कि आपने देखा होगा एक युवा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी सनातन एकता यात्रा निकालते हैं और उनके समर्थन में जितने लोग आए, उससे ज्यादा विरोध में उतर गए. यहां तक कि पूज्य शंकराचार्य भी उन्हें ढोंगी और पाखंडी बताने लगे. राजा भइया ने कहा कि हमें परायों से दिक्कत नहीं है, हमारे अपने ही हम पर प्रहार करने लगते हैं. ये दिक्कत वाली बात है, इससे हम कमजोर होते हैं, इससे हम हतोत्साहित होते हैं. राजा भइया ने कहा कि हमें केवल इतना करना होगा कि अगर कोई सनातनी धर्म के लिए अपने स्तर पर कुछ काम कर रहा है तो उसे हतोत्साहित न करें, उस पर सवाल न उठाएं.
इसे भी पढ़ें : सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं, सनातन ही भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है- सीएम योगी
राजा भइया ने कहा कि मुस्लिमों में आप देखिए चाहे दाउद हो, चाहे मुख्तार हो या अतीक हो, कभी भी मुस्लिम धर्मगुरुओं की ओर से उनकी बुराई नहीं सुनी होगी. इन लोगों के कृत्यों के बारे में हर किसी ने सुन रखा है, लेकिन कभी कोई आवाज उनकी तरफ से उठती सुनी है आपने. राजा भइया ने कहा कि हिंदू धर्म के सर्वोच्च धार्मिक नेता चारों शंकराचार्य अगर केरल और बंगाल की सड़कों पर बैठकर धरना देते हैं तो सोचिए कितना बड़ा समाचार बनेगा, हिंदुओं का कितना उत्साह बढ़ेगा, आखिर वे हैं क्यों.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें