कपिल मिश्रा, शिवपुरी। यूपी के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Bahubali MLA Raghuraj Pratap Singh) उर्फ ‘राजा भैया’ शुक्रवार देर शाम अल्प प्रवास पर शिवपुरी पहुंचे। शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने कहा कि इस बार यूपी चुनाव में रहेगी एंटी इनकम्बेंसी (anti incumbency) रहेगी। इससे छोटे दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी। मैं भाजपा ( BJP) से नहीं हूं लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) और मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) की लोकप्रियता हर वर्ग में है। 

इसे भी पढ़ेः BJP मंत्री जी के फिटनेस देख आप भी रह जाएंगे दंग, 65 की उम्र में 40 सेकंड में लगाए 59 पुश अप, देखिए VIDEO

दअसल उत्तर प्रदेश से महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण करने राजस्थान के बांसबाड़ा जाते समय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह, राजा भैया शुक्रवार रात शिवपुरी में रात्रि विश्राम किया। यूपी चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यूपी चुनाव में सरकार विरोधी लहर रहेगी, क्योंकि यह हर राज्य में होती है। से में चुनाव में छोटे दलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहेगी।

यूपी में क्षेत्रवाद के नाते भी छोटे दल हर बार चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इस बार भी यही होगा। उन्होंने यूपी में नेताओं की लोकप्रियता को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि यूपी में मोदी और योगी की लोकप्रियता हर वर्ग में है।

इसे भी पढ़ेः वाह…क्या शॉट है मंत्री जी! MP के क्रिकेटर मंत्री ने लगाए ताबड़तोड़ चौके-छक्के, देखिए VIDEO

 

अखिलेश को नेता नहीं मानती जनता 

यूपी में अखिलेश यादव की स्थिति को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए रघुराज प्रताप सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी नेताजी मुलायम सिंह यादव ने बनाई थी। लोग अभी भी उनको ही अपना नेता मानते हैं। अखिलेश को जनता नेता नहीं मानती है।

इसे भी पढ़ेः ये कैसी ड्यूटी! बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में काम के समय नर्से हाथों में रचा रही थी मेहंदी, वीडियो वायरल

राजा भैया की पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

राजा भैया ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में हम 100 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम छह बार चुनाव मैदान में निर्दलीय ताल ठोंकने के बाद रघुराज सिंह ने चुनाव में अपनी भूमिका पर कहा कि इस बार वह अपने खुद के ‘जन सत्ता दल’ के साथ चुनाव मैदान में जाएंगे। उनके अनुसार उन्होंने ऐसी 100 सीट चिन्हित की है, जहां से वह अपने प्रत्याशी उतारेंगे। हालांकि उन्होंने फिलहाल यह स्पष्ट नहीं किया कि वह अगर गठबंधन कर अपनी सीटों का बंटवारा करेंगे तो वह पार्टी कौन सी होगी। उनके अनुसार फिलहाल यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus