दिनेश शर्मा, सागर। सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (Bundelkhand Medical College) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दो नर्स हाथों में महंदी रचाते (लगाते) हुए दिख रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। दरअसल ये दोनों नर्स काम के समय में हाथों में महंदी रचा रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद HOD ने दोनों नर्सों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

https://youtu.be/ktWf1Ufk9rw

इसे भी पढ़ेः MP Board Exam पर कोरोना का खतराः टल सकती है 10वीं-12वीं की परीक्षाएं!, Exam नहीं होने पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट

बदहाली और लापरवाही के लिए पहले से बदनाम सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का एक और वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ड्यूटी के दौरान दो नर्से महंदी लगाती हुी दिख रही है। दरअसल दोनों नर्सों की ड्यूटी बीएमसी के SNCU वार्ड में लगी थी। SNCU वार्ड में गंभीर बीमार नवजात बच्चों को रखा जाता है।

इतने क्रिटिकल वार्ड में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए दोनों नर्से हाथों में महंदी लगा रही थी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसेक बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद HOD ने दोनों नसों को नोटिस जारी किया है।

इसे भी पढ़ेः 60 हजार इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 35 राउंड फायरिंग के बाद भी चकमा देकर भाग निकला

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus