प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेल मंडल के एसीएम (ACM) को उनके कैटेगिरी के मुताबिक रेलवे ने घर अलॉट कर दिया है. लेकिन जहां उन्हें घर अलॉट हुआ वहां उन्होंने जाने से मना कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक वहां बड़े साहब रहते है इसलिए उन्होंने वहां जाने से मना कर दिया. लेकिन बंगला अलॉट होने के बावजूद वे अनाधिकृत तरीके से रायपुर रेलवे स्टेशन में पिछले करीब 4 महीने से रूके हुए है.

सूत्र बताते है कि उन्हें रेलवे स्टेशन में मौजूद ऑफिसर्स रेस्ट हाउस में कमरा नंबर 4 और 3 अलॉट किया गया था. लेकिन रायपुर रेल मंडल के डीआरएम के बेटे की शादी में आए मेहमानों को देने के लिए उन्हें रूम अलॉट नहीं किया गया. इसके बाद वे रेलवे स्टेशन में ही मौजूद रिटायरिंग रूप में सेवाएं वहां मौजूद स्टॉफ से ले रहे है.

सूत्रों का ये भी कहना है कि उन्हें बंगला अलॉट हो चुका है. लेकिन उन्हें वहां खाना-पीना न बनाना पड़े इसलिए वे यहां ठहरे हुए है. यहां वे रेलवे के स्टॉफ से रायपुर रेलवे स्टेशन में मौजूद विभिन्न कैंटीन और एमएफसी में मौजूद दुकानों से अलग-अलग डिश मंगवाते है. अब अगर साहब खाना मंगवाए तो पैसे मांगना तो ‘जुर्म’ कहलाएगा. इसलिए कोई भी उनसे पैसे की डिमांड नहीं करता है. लेकिन साहब के नवाबी ठाठ से अब रायपुर रेलवे स्टेशन के रेल कर्मचारी भी परेशान हो चुके है.

हैरानी की बात ये है कि

सुबह रेलवे स्टेशन से नाश्ता कर निकले ACM ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पहले कहा कि बंगला अलॉट हो चुका है और वहां सफाई चल रही है. फिर जब हमने पूछा कि आप तो अभी भी रेलवे स्टेशन में रूके हुए है, तो उन्होंने कहा कि मैं तो बंगले में शिफ्ट हो गया. लेकिन जब हमने पूछा कि कब शिफ्ट हुए ? तो उन्होंने फोन काट दिया. आपसे भी रेलवे के अधिकारी अनैतिक डिमांड या सेवाएं (प्रोटोकॉल) के नाम पर करवातें है तो हमें 9329111133 पर संपर्क कर जानकारी दें. आपका नाम गोपनीय रखा जाएंगा.

https://lalluram.com/drm-raipur-shyam-sundar-gupta-2/