आगरा. समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन की ओर से दिए गए राणा सांगा गद्दार बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने शनिवार को आगरा में बड़े आयोजन का ऐलान किया है. सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना के आंदोलन को प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया का साथ मिल गया है. राणा सांगा की जयंती पर आगरा में शनिवार को होने वाले करणी सेना के आयोजन में राजा भइया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी भी शामिल होगी. जनसत्ता दल के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से शनिवार को आगरा पहुंचने के लिए कहा गया है.

शुक्रवार को राजा भइया के भाई प्रतापगढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल ने जनसत्ता दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए आगरा पहुंचने का आह्वान किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा कि राजा भइया के निर्देशानुसार समस्त जनसत्ता दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि शनिवार 12 अप्रैल को आगरा पहुंचे और गढ़ीरामी, कुबेरपुर मैदान में भारी संख्या में पहुंचकर पूज्य महाराणा सांगा जी की जयंती कार्यक्रम को भव्य बनाएं.
इसे भी पढ़ें : जरा देख के! बाबा समी हलवाई की टिक्की में निकली मक्खी, ग्राहक ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर अपलोड किया वीडियो
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि सम्मेलन के दौरान प्रशासन के सामने सांसद सुमन की सदस्यता खत्म करने, उन पर देशद्रोह का मुकदमा करने, करणी सेना पर हमला करने वालों पर मुकदमा, करणी सेना कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे खत्म करने, जैसी मांगें रखी जाएंगी. राज शेखावत ने चेतावनी दी कि शाम पांच बजे तक मांगें नहीं मानी गईं तो सांसद के घर कूच किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को हम लोग सांसद रामजी लाल सुमन के घर विरोध करने गए तो हम पर पत्थर बरसाए गए, पुलिस ने लाठीचार्ज किया,उस समय तैयारी के साथ नहीं आए थे,लेकिन इस बार पूरी तैयारी के साथ आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें