Raman Arora Case Update: जालंधर. भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा के बेटे राजन अरोड़ा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए राजन अरोड़ा को अंतरिम राहत प्रदान की है, जो 24 सितंबर तक मान्य रहेगी. इस अवधि तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाएगा.
Also Read This: विजिलेंस ने फिर मारा छापा, मजीठिया के घर से जरूरी दस्तावेजों की खोज जारी

Raman Arora Case Update
जांच में सहयोग का आदेश (Raman Arora Case Update)
सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजन अरोड़ा को पुलिस जांच में पूरा सहयोग करना होगा, लेकिन 24 सितंबर तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकेगा.
इससे पहले विधायक रमन अरोड़ा ने भी नियमित जमानत (रेगुलर बेल) के लिए याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
बताते चलें कि रमन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद उनके बेटे राजन अरोड़ा पर भी कार्रवाई की आशंका बनी हुई है. जांच में सामने आया है कि कई लेनदेन मामलों में राजन की अहम भूमिका रही है. यहां तक कि यह भी कहा जा रहा है कि वह अपने पिता की जगह पर डीलिंग किया करते थे.
Also Read This: लगातार तीसरे दिन भी मिली गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें