Rajastan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे राज्य को स्तब्ध कर दिया। नशे में धुत डंपर चालक कल्याण मीणा ने पहले एक कार चालक से झगड़ा किया, फिर गुस्से में रोड रेज का तांडव मचाते हुए 5 किलोमीटर तक रॉन्ग साइड डंपर दौड़ाया।

इस दौरान उसने 17 से अधिक वाहनों को रौंद दिया, जिसमें एक ट्रेलर, 5 कारें और 8 दोपहिया वाहन शामिल हैं। हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।
चालक की पहचान: 8 साल से डंपर चला रहा कल्याण मीणा
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी चालक कल्याण मीणा (उम्र अज्ञात) जयपुर के शाहपुरा के पास विराट नगर का रहने वाला है। वह पिछले 8 साल से अलंकार कंस्ट्रक्शन कंपनी (एफ-2 बालाजी टावर) में डंपर ड्राइविंग का काम कर रहा था। दिवाली की छुट्टी बिताने के बाद सोमवार को ही वह काम पर लौटा था। हादसे से पहले वह रोड़ी भरने के लिए बैनाड़ा स्थित क्रेशर प्लांट जा रहा था। डंपर पर लिखा था- “दम है तो पास कर, वर्ना बर्दाश्त कर”।
हादसे के बाद लोगों ने कल्याण को मौके पर पकड़कर जमकर पिटाई की। वह घायल अवस्था में एसएमएस ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। मेडिकल जांच में शराब का सेवन पुष्ट हुआ है।
शराब पीकर 64 किमी बाइक चलाई, फिर रोड रेज
सोमवार सुबह कल्याण अपने घर से निकला। रास्ते में शाहपुरा के एक ठेके पर उसने जमकर शराब पी। नशे में धुत अवस्था में उसने 64 किलोमीटर तक बाइक चलाकर बैनाड़ पहुंचा। यहां ठेकेदार से डंपर की चाबी ली और प्लांट की ओर रवाना हुआ। कुछ ही दूरी पर उसका डंपर एक कार से हल्का टकरा गया, जिससे चालक से कहासुनी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि कल्याण ने कार पर डंपर चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन कार चालक ने साइड में गाड़ी खड़ी कर ली। गुस्से में आगबबूला कल्याण ने डंपर को रॉन्ग साइड मोड़ा और 100 किमी/घंटा से अधिक स्पीड से दौड़ाने लगा। चार मिनट में उसने लोहा मंडी रोड पर अफरा-तफरी मचा दी। लोगों ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह और तेज हो गया। आखिरकार, स्थानीय लोगों ने डंपर को रोका।
पढ़ें ये खबरें
- राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला को बनाया गया इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य परीक्षक, राजपत्र में अधिसूचना जारी
- 2 साल की मासूम को घर से उठाकर किया दुष्कर्म: आरोपी ट्रक ड्राइवर को 4 बार उम्रकैद, कोर्ट ने कहा- इसे समाज में जीने का हक नहीं
- देख रहे हो UP पुलिस की करतूत..! अपने क्षेत्र में लाश मिली तो दूसरे थाना क्षेत्र में फेंका, खाकी वालों की हरकत का VIDEO वायरल
- मुठभेड़ में 3 जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रायपुर, गृहमंत्री विजय शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल, जवानों का बढ़ाया हौसला
- खजुराहो में 8 दिसंबर को CM डॉ. मोहन करेंगे विभागीय समीक्षा: 9 दिसंबर को मंत्रिपरिषद की कैबिनेट बैठक, लाड़ली बहना सम्मेलन के साथ करेंगे आमसभा को संबोधित, VD शर्मा ने कही ये बात

