Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को एक दुखद हादसे (Tragic Accident) ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊआ गांव में बेटे की बारात रवाना होने से पहले पिता हनुमान प्रसाद जोशी की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। घर में जहां शादी की तैयारियां (Wedding Preparations) जोर-शोर से चल रही थीं, वहां अचानक शोक की लहर दौड़ गई।

हनुमान प्रसाद जोशी अपने इकलौते बेटे दीपक जोशी की बारात का न्योता देने कराड़ी जा रहे थे। रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठी एक गाय को हटाने की कोशिश में वे तेज रफ्तार मालगाड़ी (Freight Train) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 5 मई को दीपक की बारात मेड़ता के लिए रवाना होने वाली थी। घर में गीत-संगीत और रिश्तेदारों की भीड़ थी, लेकिन इस हादसे की खबर ने उत्सव को चीख-पुकार और आंसुओं में बदल दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मारवाड़ जंक्शन की मोर्चरी (Mortuary) में रखवाया। दर्शन जोशी ने पुलिस को बताया कि उनके मामा हनुमान प्रसाद ने स्कूटी रोककर गाय को हटाने की कोशिश की थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमान प्रसाद अपनी तीन बेटियों और इकलौते बेटे दीपक की शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे। उन्होंने बारात की बिंदोरी (Pre-Wedding Procession) में पूरे जोश के साथ डांस किया था। लेकिन अब मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार होगा। गांव और परिवार में शोक का माहौल है, और इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
पढ़ें ये खबरें
- PM मोदी ने ‘सकारात्मक सोच’ महिला समूह की पहल को बताया प्रशंसनीय, CM डॉ. मोहन यादव ने टीम की बहनों को दी बधाई
- CM विष्णुदेव साय श्रावण सोमवार को भोरमदेव में करेंगे पुष्प वर्षा से कांवड़ियों का स्वागत, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव भी होंगे शामिल
- पत्नी की मौत के बाद विधवा के साथ लिव-इन: बेटे ने मां के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह
- सीएम योगी ने तोड़ दिया ये रिकॉर्ड, रचा नया इतिहास, गोविंद वल्लभ पंत को भी छोड़ा पीछे
- ‘भारत को सोने की चीड़िया नहीं, शेर बनना है’; RSS चीफ भगवत ने की घोषणा, बोले- देश को शक्तिशाली और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर देना होगा ध्यान